केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने एक ‘’प्रतीक चिह्न’’ अपनाया है। इस प्रतीक चिह्न में एक आंख का आलेखी चित्रण है जो अंग्रेजी के अक्षर ‘’सी’’ के भीतरी हिस्से में प्रदर्शित की गई है। मनोहर नीले रंग में चित्रित आंख, लोक सेवकों की अवैध तथा अनुचित कार्रवाई के कारण अधिकारों में किसी भी कमी के विरूद्ध समाज के सतर्क बने रहने के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। अक्षर ‘’सी’’ के भीतर प्रदर्शित आंख, सभी सार्वजनिक संगठनों के सतर्कता प्रशासन का आयोग द्वारा निरीक्षण किए जाने तथा सभी सतर्कता मामलों में एक शीघ्र एवं तार्किक निर्णय पर पहुंचने में उन्हें आयोग द्वारा सहायता दिए जाने को निरूपित करती है। इस प्रतीक चिह्न ने अपने में सकारात्मक तथा नकारात्मक तत्व समाहित किए हुए हैं तथा नीले रंग का सुविचारित चयन एक सक्रिय, सदैव सतर्क परन्तु सकारात्मक एवं मैत्रीपूर्ण केन्द्रीय सतर्कता आयोग को व्यक्त करता है। प्रसिद्ध ग्राफ अभिकल्पक श्री बिनॉय सरकार ने यह ‘’प्रतीक चिह्न’’ विशेष रूप से आयोग के लिए अभिकल्पित किया है। श्री सरकार, येल विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. के भूतपूर्व छात्र हैं। इंडियन एयरलाइन्स, ई.सी.आई.एल., भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय व्यापार मेला प्राधिकरण (अब आई.टी.पी.ओ.), दिल्ली परिवहन निगम उन बहुत से संगठनों में से कुछ हैं जिनके लिए श्री सरकार ने प्रभावशाली प्रतीक चिन्हों को अभिकल्पित किया है।